YouTuber Manish Kashyap को SC से नहीं मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को YouTuber Manish Kashyap केस की सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा कि बिहार में जो FIR दर्ज हुई है, वह किस घटना को लेकर है? बिहार सरकार के वकील ने कहा की पहली FIR फेक वीडियो को लेकर है, दूसरी पटना एयरपोर्ट पर दिए गए बयान को लेकर है, जो विवादित है. वहीं तीसरी FIR हाथ में हथकड़ी वाले फोटो को लेकर है. इस पर बिहार सरकार ने कहा कि मनिष एक आदतन अपराधी है