ग्रेच्युटी क्या है? इसकी गणना किस तरह से होती है और इसको तय करने की क्या शर्तें हैं?
यहां ध्यान देने वाली बात है की हर कंपनी को ग्रेच्युटी देना अनिवार्य नहीं होता है. पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट, 1972 के तहत ग्रेच्युटी का लाभ उन्ही कंपनियों में मिलता है, जहां कर्मचारियों की संख्या कम से कम 10 होती है.