CJI DY Chandrachud: पूर्व एससीबीए अध्यक्ष की सीजेआई से मांग, कहा-पश्चिम बंगाल के तीन ज्यूडिशियल अफसर की चिट्ठी पर ले स्वत: संज्ञान
पश्चिम बंगाल के तीन न्यायिक अधिकारियों द्वारा जिला जज को लिखे चिट्ठी से जुड़ी है जिसमें उन्होंने दावा किया कि POCSO मामले में कुछ आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाने पर उनके क्वार्टर में घुसपैठ कर बिजली काट दी गई. ऐसा करके संदिग्ध जजों पर अपने पक्ष में फैसला सुनाने के लिए दवाब डाल रहे हैं.