सिविल सेवा में वॉर वेटरन के परिजनों का आरक्षित कोटा घटाया था, भारी प्रदर्शन के बीच बंगलादेश सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को बदला
बंग्लादेश सुप्रीम कोर्ट ने वॉर वेटरन के परिवार को मिले सिविल सेवा भर्ती परीक्षा में 30% के आरक्षण को घटाकर 5% करने के फैसले को वापस ले लिया है.