'स्पेशल लॉ के पास दूसरे कानून को ओवरराइड करने का अधिकार नहीं हो सकता', वक्फ संशोधन विधेयक पेश करते वक्त गरजे किरेन रिजिजू
अल्पसंख्यक कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरूवार के दिन लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 पेश किया है. विधेयक पेश करते वक्त किरेन रिजिजू ने कहा कि किसी भी स्पेशल लॉ को किसी दूसरे कानून क ओवरराइड/ओवररूल करने की पावर नहीं हो सकती है.