Medical Negligence: NCDRC ने मुंबई के अस्पताल, डॉक्टरों को 12 लाख मुआवज़ा भुगतान करने का दिया आदेश
2018 के राज्य आयोग (State Commission) के आदेश को बरकरार रखते हुए, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने कहा कि हालांकि लापरवाही एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (Anesthesiologist) की थी, लेकिन अस्पताल 'प्रतिनिधि' दायित्व से हाथ पीछे नहीं कर सकता.