तहरीक-ए-हुर्रियत और मुस्लीम लीग जम्मू एंड कश्मीर पर प्रतिबंध बरकरार, UAPA ट्रिब्यूनल ने केन्द्र से जताई सहमति
शनिवार यानि आज गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गठित एक ट्रिब्यूनल ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) और तहरीक-ए-हुर्रियत (TeH) की जम्मू और कश्मीर यूनिट पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले से सहमति जताई है.