Uniform Judicial Code: Delhi HC ने खारिज की अश्विनी उपाध्याय की याचिका, कहा SC पहले ही कर चुका है खारिज
Chief Justice सतीश चंद्र शर्मा और Justice यशवंत वर्मा की पीठ ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि Supreme Court ने याचिकाकर्ता को ऐसी कोई छूट नही दी थी कि वह इस मामले में High Court में याचिका दायर कर सकते है.