Rs 300-cr, दो देशों के बीच 70 साल चला केस और UK High Court का फैसला- पूरी कहानी
India और Pakistan के बीच कई सारे विवाद चल रहे है. ऐसा ही एक विवाद हैदराबाद के निज़ाम की 300 करोड़ की सम्पत्ति को लेकर भी था. इस केस को लेकर London की अदालतों में 70 साल तक केस चले और अंत में फैसला भारत के पक्ष में आया. लेकिन कैसे निज़ाम का पैसा पाकिस्तान के पास गया और उसने कैसे धोखा दिया ये case बहुत रोचक है.