Tirupati's Laddu Case: 'करोड़ो लोगों की आस्था, इसे सियासी ड्रामा नहीं बनने देंगे', SC ने एनिमल फैट की जांच के लिए गठित की SIT
सुप्रीम कोर्ट ने नई एसआईटी गठित करने के आदेश देते हुए कहा कि ये मामला करोड़ो लोगों की आस्था का सवाल है, इसे सियासी ड्रामा नहीं बनने दे सकते है. सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यों की एक एसआईटी गठित की है जो लड्डू में एनिमल फैट के मिलावट की स्वतंत्र रूप से जांच की है.