हत्या के आरोपी ने भरी अदालत में 'जज' पर फेंका चप्पल, पुलिस ने BNS की इन धाराओं में दर्ज किया मामला
घटना 22 दिसंबर को ठाणे जिले के कल्याण कस्बे की एक सत्र अदालत में हुई, जिस दौरान आरोपी ने जज से अनुरोध किया कि उसका मामला किसी अन्य अदालत को सौंपा जाए, लेकिन जब उसका वकील अदालत में उपस्थित नहीं हुआ, तो उसने चप्पल फेंकी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 132 और 125 के तहत FIR दर्ज की है.