Delhi High Court ने 22 साल पुराने मामले में सुनाया फैसला, Tehelka और Tarun Tejpal समेत इन पत्रकारों को देने पड़ेंगे दो करोड़ रुपये
न्यूज प्लेटफॉर्म 'तहलका' और पत्रकार तरुण तेजपाल, मैथ्यू सैम्युएल और अनिरुद्ध बहल को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2001 के एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते पूर्व आर्मी ऑफिसर को मानहानि के लिए दो करोड़ रुपये देने का निर्देश दिया है...