कर्नाटक की एक अदालत ने Swami Nithyananda के दो शिष्यों के खिलाफ जारी किया Non-Bailable Warrant
अपहरण और बलात्कार जैसे कई अपराधों के आरोपी स्वयंभू बाबा नित्यानंद देश छोड़कर बाहर चले गए हैं; बता दें कि उनके दो शिष्यों को, स्वामी नित्यानंद के बलात्कार वाले मामले में आरोपी नामित किया गया है और उन्हें कर्नाटक कोर्ट ने गैर-जमानती वॉरंट भी दिया है