Courtroom Exchange: सुप्रीम कोर्ट जज की टिप्पणी 'ज्यादातर तलाक लव मैरिज से ही हो रहे हैं'
Supreme Court के वरिष्ट जज जस्टिस बी आर गवई की पीठ वैवाहिक विवाद मामले में दायर एक ट्रांसफर पीटीशन पर सुनवाई कर रहा था. सुनवाई के दौरान ही पक्षकार के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि यह एक प्रेम विवाह का मामला है.