पलानीस्वामी ही संभालेंगे AIADMK, Supreme Court ने Madras High Court के आदेश को रखा बरकरार
अन्नाद्रमुक (AIADMK) पर वर्चस्व की ये लड़ाई अम्मा यानी जयललित की मौत के बाद शुरू हुई. जयललिता के सबसे करीबी सहायक रहे ओ. पन्नीरसेल्वम और शशिकला के कभी वफादार रहे ई. पलानीस्वामी AIADMK के अंतरिम महासचिव के रूप कार्य करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे.