जब PM और VVIP के लिए गलियां- फुटपाथ खाली कराई जा सकती है, तो सभी के लिए क्यों नहीं? बॉम्बे HC ने जताई चिंता
ज बॉम्बे हाईकोर्ट ने सड़कों और फुटपाथ की सफाई और प्रबंधन को लेकर अहम टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि जब पीएम (PM) औरVVIP (वीवीआईपी) के लिए गलियां और फुटपाथ को खाली कराया जा सकता हैं, तो आम लोगों की खातिर ऐसा करने में क्या पेरशानी है.