दिल्ली मेट्रो और अरविंद टेक्नों के 20 करोड़ के विवाद में पूर्व CJI NV Ramana बनेंगे मध्यस्थ, Delhi HC ने किया Sole Arbitrator नियुक्त
दिल्ली मेट्रो के जौहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए DMRCL और Arvind Techno Globe के बीच कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट किया गया था.Arvind Techno द्वारा कार्य की समय सीमा के भी करीब 27 माह बाद कार्य पूर्ण करते हुए 20 करोड़ का दावा किया गया था.