'सैनिक की विधवा को पेंशन के लिए अदालत में नहीं घसीटा जाना चाहिए', सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को मुकदमे का खर्च भी देने को कहा
नायक इंद्रजीत सिंह के मौत के कारण को पहले 'युद्ध हानि' (Battle Casualties) के रूप में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में 'सैन्य सेवा से संबंधित शारीरिक हानि' में बदलने के चलते केन्द्र ने उनकी विधवा पत्नी को LFP के आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया था.