क्या सभी निजी संपत्तियों को समाज कल्याण के नाम पर सरकार अधिग्रहित कर सकती है? जानें सुप्रीम कोर्ट के नौ जजों की बेंच का फैसला
निजी संपत्तियों को अधिग्रहण करने की सरकार की शक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट की नौ जजौं की पीठ ने अपना फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि हर निजी संपति को सामुदायिक भौतिक संसाधन' ( community resources) नहीं माना जा सकता है.