लघु उद्योग के लिए लागू हुआ नया MSME कानून, जानिए नुकसान-फायदा
नये नियम के अनुसार, अब कंपनियों ने अनुबंध किया है, तो MSME से लिए गए समान का भुगतान 45 दिनों के अंदर करना होगा. अगर उन्होंने कंपनी ने समान देनेवाली कंपनी के साथ किसी तरह का अनुबंध नहीं किया है, तो उन्हें 15 दिन के भीतर बकाये का भुगतान करना होगा.