SC में अंतिम कार्यदिवस पर जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने अधिवक्ताओं से कहा 'कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं'
Supreme Court जज के तौर पर शुक्रवार को अंतिम कार्यदिवस के मौके पर जस्टिस माहेश्वरी ने CJI डी वाई चन्द्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा के साथ ceremonial bench में शामिल हुए.