Income Tax Act की धारा 194Q किस पर लागू होती है?
आयकर की परिधि को बढ़ाने के लिए सरकार हमेशा से प्रयासरत है और इनमें से एक कदम था वर्ष 2021 में आयकर अधिनियम में वित्तीय अधिनियम द्वारा धारा 194 Q का जोड़ा जाना, जो माल की खरीद पर स्रोत कटौती(TDS) की बात करता है.