'पूरक वाद सूची में शामिल हो मुकदमों की सुनवाई का क्रम', एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड ने चीफ जस्टिस से की मांग
AOR ने सीजेआई संजीव खन्ना को लिखे पत्र में अनुरोध करते हुए कहा कि पूरक वाद सूची में अगले दिन के लिए सभी अदालतों में मुकदमों के सुनवाई का क्रम शामिल होना चाहिए, ताकि हमारे सदस्यों के लिए बेहतर योजना और तैयारी संभव हो सके.