केन्द्र की आपत्तियों को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किया सिरे से खारिज, कहा -प्रस्तावों को बार बार लौटाना सही नहीं
कॉलेजियम द्वारा की गई इन सिफारिशों में वे 5 नाम भी शामिल है जिनके नाम को केन्द्र लौटा चुका है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इन 5 नामों की सिफारिश केन्द्र सरकार को दोबारा भेजते हुए उनके नाम लौटाए जाने की आलोचना भी की.