बिना पुलिस सुरक्षा के सुप्रीम कोर्ट जजों ने किया खुली जेल का दौरा, कैदियों के घर में बैठकर की घंटों बातें
राजस्थान में खुली जेल के प्रोजेक्ट को समझने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सीनियर मोस्ट जज जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजीव भट ने जयपुर की सांगानेर खुली जेल का दौरा किया है. इस दौरे के दौरान तीनो जज खुली जेल की व्यवस्थाओं को लेकर बेहद प्रभावित नजर आए.