The Satanic Verses Case: लेखक सलमान रुश्दी को 15 बार चाकू मारने वाले शख्स को अदालत ने ठहराया दोषी
उपन्यास 'द सैटेनिक वर्सेज को लेकर उसके लेखक सलमान रूश्दी पर चाकू से हमले के लिए न्यूजर्सी के हादी मतार को हत्या के प्रयास और हमले का दोषी ठहराया है. इसी मामले में ईरान के पीएम ने भी सलमान रूश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया था.