फाइलों के पन्ने पलटने में लार के इस्तेमाल पर रोक... इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रजिस्ट्री को दिया ये सख्त निर्देश
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने पान/पान मसाला खाने वाले कर्मियों द्वारा फाइलों के पन्ने पलटने में लार (थूक) के इस्तेमाल को घृणित और अस्वच्छ बताते हुए प्रतिबंध लगा दिया है.