S Gurumurthy ने Justice S Muralidhar के खिलाफ किये ट्वीट, Contempt of Court के मामले में Delhi High Court ने किया बरी
उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस एस मुरलीधर के खिलाफ ट्वीट करने की वजह से आरएसएस के एस गुरुमूर्ती के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज हो गया था। दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस गौरांग कंठ की पीठ ने अब इस मामले को खत्म कर दिया है...