CPC में क्या हैं Res Sub Judice और Res Judicata और इनके अनिवार्य तत्व कौन से हैं?
संविधान के अनुच्छेद 20(2) के अनुसार किसी भी व्यक्ति पर दो बार मुकदमा नहीं चलाया जा सकता और न ही उसे दंडित किया जा सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो इसके कारण अदालत का वक्त और पैसा दोनों बर्बाद हो सकता है.