नालसा की वर्ष 2023 की पहली Regional Conference कल वाराणसी में, जस्टिस कौल करेंगे उद्घाटन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित होने वाली वर्ष 2023 की पहली कॉन्फ्रेंस Northern Regional Conference on Enhancing Access to Justice का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है. नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस एस के कौल शनिवार को इस कॉन्फ्रेस का उद्घाटन करेंगे.