Cash-for-jobs scam: गुवाहाटी हाई कोर्ट ने मुख्य आरोपी पूर्व APSC अध्यक्ष राकेश पॉल को जमानत दी
गुवाहाटी हाई कोर्ट के जस्टिस देवाशीष बरुआ की खंडपीठ ने 24 मार्च को असम लोक सेवा आयोग (APSC) के पूर्व अध्यक्ष राकेश पॉल को जमानत दे दी. पॉल 2013-14 में पैसे मांगकर नौकरी देने के मामले में मुख्य आरोपी हैं.