'हमें दरोगा ना बनाए..' शेरों की सुरक्षा को लेकर Gujarat High Court ने रेलवे एवं वन अधिकारियों को फटकारा
रेल दुर्घटना से शेरों की हो रही मृत्यु से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय ने रेलवे व गिर वन्य अभ्यारण्य के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, हमें दरोगा ना बनाए, आप काम खुद ही करें..