पंजाबी लेन निवासी स्थानांतरण पर सैद्धांतिक रूप से सहमत: मेघालय सरकार ने हाई कोर्ट को बताया
सरकार ने पंजाबी लेन के निवासी 342 परिवारों में से प्रत्येक को यूरोपियन वार्ड में 200 वर्ग मीटर जमीन मुहैया कराने के साथ ही उनके मकानों के निर्माण का खर्च वहन करने की हरिजन पंचायत समिति की मांग को खारिज कर दिया था.