मादक पदार्थों के कारोबार में नाबालिगों के इस्तेमाल पर ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला को मिली सात साल की कैद
पुलिस के नेतृत्व वाले ऑपरेशन ओरोची के एक अधिकारी जैक जैफरीज की माने तो, “इस जांच के परिणामस्वरूप बोर्नमाउथ की सड़कों पर कोकीन और हेरोइन की आपूर्ति करने वाली ‘काउंटी ड्रग लाइन’ बंद हो गई.