Pune Porsche Coverup Case: नाबालिग आरोपी के पिता को राहत, अदालत ने जमानत दे दी
पुणे पोर्श कवर अप केस में आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को पुणे कोर्ट से जमानत मिली है. वहीं, नाबालिग आरोपी 25 जून तक रिमांड होम में है. 25 जून के दिन बॉम्बे हाईकोर्ट उसकी जमानत पर अपना फैसला सुना सकता है.