किसी व्यक्ति को अदालत कब Proclaimed Offender घोषित करती है, इससे जुड़े CrPC में क्या हैं प्रावधान?
लेकिन जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने जाती है तो पता चलता है कि वो अपने स्थान से फरार है और फिर पुलिस न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा घोषित करवाती है । आइये जानते है कब किसी अपराधी को भगोड़ा घोषित किया जाता है ,और क्या है इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों।