जब CBI और ED डालती है Raid, तो जब्त कैश का क्या होता है?
आपने सुना होगा या समाचार में देखा होगा कि छापे (Raid) के दौरान किसी के घर से करोड़ों रुपये, लाखों के गहने या किसी तरह का कोई नशीला पदार्थ बरामद हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI और ED के द्वारा छापेमारी के दौरान जब्त सामान या कैश का क्या किया जाता है.