जानिए कोर्ट में झूठी गवाही देने पर क्या है सजा का प्रावधान
झूठी गवाही देने पर ना केवल शिकायतकर्ता बल्कि दोषी भी झूठे गवाह के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है. ऐसे मामलों में कोर्ट पास भी अधिकार है कि कोई गवाह शपथ लेकर झूठ बोल रहा है, तो अदालत उसके खिलाफ CRPC की धारा 340 के तहत मुकदमा चलाने के लिए आदेश दे सकती है.