सरकार का अंतिम लक्ष्य ‘न्यायपालिका को कागजरहित’ बनाना, हमने 8 वर्ष में 1486 अप्रचलित कानून समाप्त किए-किरेन रीजीजू
केन्द्र सरकार 13 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण में विधेयक के जरिए 65 और अप्रचलित कानूनों को समाप्त करने जा रही है. रीजीजू ने कहा कि अब तक केन्द्र सरकार देश के 1486 अप्रचलित कानून को समाप्त किया जा चुका है.