हुजूर, बिहार में जमानत याचिकाओं का अंबार लगा है... वकील की आपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने जो जबाव दिया, वह सुनकर दिन बन जाएगा
वकील साहब ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हुजूर, बिहार में जमानत के मामलों के निपटारे में भी बहुत समय लगता है, जज साहब मुकदमे को महीने-महीने भर टाल देते हैं. जमानत याचिका की सुनवाई में नौ महीने लग जाते हैं, हुजूर हमें अग्रिम जमानत दे दीजिए.