'अखबारों में दिए माफीनामे का आकार विज्ञापन जितना ही बड़ा था क्या?' SC ने Baba Ramdev से पूछा, नया माफीनामा भी आया सामने
माफीनामे के साइज पर आपत्ति जताने के बाद पतंजलि ने दोबारा से अखबार में एड प्रकाशित करवाया है. सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से पूछा था कि क्या माफीनामे का आकार पतंजलि के पहले के विज्ञापनों के जितना ही बड़ा था?