फोन पर पुलिस अधिकारी को गाली देना IPC के सेक्शन 294(b) के तहत अपराध नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला
जज ने कहा कि भले ही महिला ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया हो, लेकिन ये जेम्स जोस मामले में Supreme Court के आदेश के अनुसार आईपीसी की धारा 294 (बी) के तहत अपराध नहीं है.