Serial Killer Charles Sobhraj: 'सीरियल किलर' चार्ल्स शोभराज 19 साल बाद रिहा, नेपाल सुप्रीम कोर्ट का आदेश
शोभराज वर्ष 1976 से 1997 तक भारत की जेल में भी रह चुका है. वर्ष 1976 में चार्ल्स ने भारत में घूमने आए एक फ्रेंच ग्रुप की हत्या कर दी थी. 1986 में वो अपने साथियों सहित तिहाड़ जेल भाग निकला था, लेकिन फिर पुलिस ने उसे धर दबोचा था. जिसके बाद वो अपनी सजा पूरी करके फ्रांस चला गया