इंडियन रेसिंग लीग' पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
19—20 नवंबर को हैदराबाद से देश में पहली बार 'इंडियन रेसिंग लीग' आयोजित होने जा रही हैं. लीग में छह शहरों की टीमें भाग ले रही है. प्रत्येक टीम में दो भारतीय ड्राइवर और दो अंतरराष्ट्रीय ड्राइवर शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक टीम में चार में से एक महिला ड्राइवर होगी.