एनएलयू दिल्ली में लॉ करना हुआ महंगा, नए छात्रों के लिए शुल्क दोगुना
एनएलयू दिल्ली ने B.A. L.L.B. (Hons) के लिए पिछले सप्ताह जारी किए फीस नोटिस के अनुसार अब प्रत्येक छात्र को टयूशन फीस के तौर पर करीब 1 लाख 35 हजार रूपये प्रतिवर्ष चुकाने होंगे. वही वर्ष 2022 के लिए यहीं राशि मात्र 85 हजार रूपये प्रतिवर्ष थी.