नैनीताल में लगातार बढ़ रही है भीड़ को कम करने के लिए U'khand HC ने प्रशासन को दिए निर्देश
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नैनीताल में भी जोशीमठ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंकाके विरुद्ध चेतावनी है और पर्यटकों के आवागमन वाले सीजन के दौरान शहर में यातायात भीड़ कम करने के लिए प्रशासन को तत्काल उपाय करने करने को कहा है.