Mehrauli Murder Case: श्रद्धा वाकर के पिता ने Delhi Court से कहा, 'पूनावाला ने मेरी बेटी का गला घोंटने की बात कबूली'
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार पीड़ित के पिता विकास वाकर ने आगे गवाही दी कि हत्या के बाद पूनावाला ने पीड़िता के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और अधिकारियों और जनता को पता न चले, इसलिए शरीर के हिस्सों को दिल्ली भर में विभिन्न उजाड़ जगहों पर फेंक दिया।