न्यूयॉर्क की ज़िला अदालत में जज बने भारतीय-अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम
अमेरिका की न्यायपालिका में अरूण सुब्रमण्यम का असंख्य मुकदमों निशुल्क पैरवी करने और आम जनता को राहत पहुचांने के लिए भी जाने जाते है.उन्होने दूसरे सर्किट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स के नि:शुल्क पैनल में वर्षों तक सेवा की है।