पति से 6 लाख रूपये महीने गुजारा भत्ता चाहिए, पत्नी की मांग पर महिला जज ने जताई हैरानी, कहा-उसे कमाने को कहें
कर्नाटक हाईकोर्ट की महिला जस्टिस ने पत्नी को गुजारा भत्ता की मांग का आखिरी मौका देते हुए कहा वह एक उचित गुजारा भत्ता की मांग करें. वहीं छह लाख रूपये महीने गुजारा भत्ता की मांग को अदालत ने न्यायिक प्रक्रिया का दुरूपयोग बताया.