BBC Documentary Row: पीएचडी स्कॉलर का डिबार रद्द करने पर DU ने खटखटाया HC का दरवाजा
जस्टिस पुरुषइंद्र कुमार कौरव ने लोकेश चुघ का प्रवेश बहाल करने का आदेश दिया था। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति नजमी वजीरी की खंडपीठ ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति कौरव के आदेश के खिलाफ डीयू द्वारा दायर अपील पर पीएचडी स्कॉलर चुघ को नोटिस जारी किया।